प्रधानमंत्री आवास योजना : भारत सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से गरीब और बेघर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लॉन्च की गई है। जिन लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है, उन लोगों को सरकार की तरफ से घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण और अर्बन क्षेत्र के लोग ले सकते हैं। इस योजना के माध्यम से पक्का घर बनाने के लिए 1.2 लाख रुपए की धनराशि मिलती है।
प्रधानमंत्री की नई कैबिनेट की बैठक में पीएम आवास योजना को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। आप इस योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक इस योजना के माध्यम से 4.21 करोड़ से अधिक घर बनाए जा चुके हैं। अगर आपके पास खुद का पक्का मकान नहीं है और आप पक्का मकान बनाना चाहते हैं तो आप पीएम आवास योजना का लाभ ले सकते हैं।
PM Awas Yojana क्या है?
प्रधानमंत्री आवास योजना को पहले इंदिरा आवास योजना के नाम से जाना जाता था। अब इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर और बेघर लोगों को पक्का घर बनाने के लिए 120000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है। पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए और किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता होगी इसके बारे में नीचे पूरी जानकारी दी जाएगी।
पीएम आवास योजना पात्रता
⬇ नयी योजना ⬇
किसी भी लाभार्थी को पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए पात्रता को पूरा करना जरूरी है –
- पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- लाभार्थी के पास पूरे भारतवर्ष में कहीं पर भी कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए।
- जिन लाभार्थियों के पास कच्चे मकान है, वह लाभार्थी पक्के घर बनाने के लिए पीएम आवास योजना का लाभ ले सकता है।
- अगर लाभार्थी के परिवार में 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच कोई व्यस्क पुरुष नहीं है तो वह इस योजना का लाभ दे सकता है।
- अगर परिवार में दिव्यांग लोग हैं, तो वह पीएम आवास योजना का लाभ ले सकते हैं।
- अगर लाभार्थी के पास रहने के लिए कोई घर नहीं है तो वह व्यक्ति पीएम आवास योजना का लाभ ले सकता हैं।
- अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पीएम आवास योजना का लाभ ले सकते हैं।
PM Awas Yojana Gramin List 2024: ग्रामीण लिस्ट जारी, अभी चेक करें प्रधानमंत्री आवास योजना सूची
किन व्यक्तियों को नहीं मिलेगा PM Awas Yojana का लाभ ?
- जिन-जिन लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा उनकी लिस्ट नीचे प्रोवाइड की जा रही है –
- अगर लाभार्थी के पास कोई दोपहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, चार पहिया वाहन या मछली पकड़ने की नाव है तो वह आवास योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
- अगर कोई उम्मीदवार किसान क्रेडिट कार्ड का बेनिफिट ले रहा है और उसे किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹50000 से ऊपर है, तो उस उम्मीदवार पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर किसी परिवार का सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत है, तो उसे पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
पीएमएवाई योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
पीएमएवाई योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है, जिनके बारे में नीचे लिस्ट दी जा रही है।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- संपत्ति दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
PM Awas Yojana में कितना पैसा मिलता है?
प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों को पक्का मकान बनाने के लिए 120000 रुपए से लेकर 130000 रुपए तक की आर्थिक मदद की जाती है। अब सरकार की तरफ से इस योजना में राशि में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। खबरों के अनुसार नई आवास योजना के लिए 230000 रुपए से लेकर 240000 रुपए तक की राशि मिल सकती है।
Atul Maheshwari Scholarship विद्यार्थियों को ₹50000 तक की स्कॉलरशिप, अभी करें आवेदन
PM Awas Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आपके पास कच्चा घर है और आप पक्का घर बनाना चाहते हैं तो आप आज ही ऑनलाइन जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप पीएम आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट खोलें। www.pmaymis.gov.in
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए नए पंजीकरण या नया उपयोग करता के लिंक बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर के साथ-साथ दूसरी इनफॉरमेशन भरे।
- रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपका यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा।
- अब आप फिर से लोगों बटन पर क्लिक करें और अपना यूजर नेम ऑफ पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
- अब आप आवेदन फार्म के ऑप्शन पर क्लिक करें और फॉर्म में मांगी गई सभी इनफॉरमेशन को भारी और साथ में सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिससे अपने पास भविष्य में रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए सुरक्षित रखें।
नोट : अगर आप ऑनलाइन पीएम आवास योजना के लिए आवेदन अप्लाई नहीं कर सकते तो आप किसी नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। सीएससी केंद्र के हर केंद्र में प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन अप्लाई करने की सुविधा मिलती है।
ग्रामीण आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें
- ग्रामीण आवास योजना में अपना नाम www.pmaymis.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
- 2024 में प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म कब भरे जाएंगे ?
- प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं आप 31 दिसंबर 2024 तक पीएम आवास योजना के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें PDF
अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करना चाहते हैं और आप प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें जानना चाहते हैं तो इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ऑफिशल नियम एवं शर्तें जारी की है। आप प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें पीडीएफ डाउनलोड करके पीएम आवास योजना से जुड़ी पूरी इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक बटन पर क्लिक करें –
पीएम आवास योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको पीएम आवास योजना के रिलेटेड किसी भी तरह की कोई भी समस्या है तो आप सभी लोगों के लिए पीएम आवास योजना हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। आप सुबह 9:00 से लेकर शाम के 5:00 तक पीएम आवास योजना हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं –
हेल्पलाइन नंबर : 011- 23060484, 011-23063620, 011-23063567, 011-23061824
ईमेल आईडी : [email protected]
FAQ
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में कितना पैसा मिलता है ?
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में लाभार्थियों को 120000 रुपए की मदद मिलती है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में कितना पैसा मिलता है ?
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में पक्का मकान बनाने के लिए 130000 रुपए की मदद मिलती है ?
23 thoughts on “PM Awas Yojana 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अभी करें आवेदन, फॉर्म शुरू”
Hello sir me garib hu mujhe Pradhan mantri aawash Yojana ka labha nahi mila bjp me ot dete dete Aaj Tak koi labh nahi mila sir mujhe labha do ok sir dhanyawaad
Hii sir my name is Dharmendra Bharati
Hi
Jalimsheikh
pm awas ka paisa ni aa raha hai name Sunil kushwaha hai
Aayga sir jald hi
Hello sir me garib hu mujhe Pradhan mantri aawash Yojana ka labha nahi mila bjp me ot dete dete Aaj Tak koi labh nahi mila sir mujhe labha do ok sir dhanyawaad
Mujhe bhi nhi mila
नाम अजीत सिंह है मैं खेती करता हूं बारिश होने के कारण मेरा कच्चा घर गिर गया है कृपया हमारी मदद करें आपकी अति कृपया हो गई।
Sar mera naam Narendra Kumar hai aur main aadarniy Modi ji ka bahut dhanyvad Karta Hun ki unhone yah scheme chalai hai pradhanmantri aawas Yojana yah Labh mujhe bhi mile Bhagwan se aisi Kamna hai
Sar mera naam rajni kumari hai mai Aadarniye Modi jii ko bhut dhanyawad karti hun ki inho ne yeh yojna chalai hai pradhanmantri Awas yojna yeh labh mujhe bhi mile Mai bhagwan jii see yhi kamna karti hu
Mera Nam rajeev h hm 10sal se Bhopal ma rent se rhrhe ko plat nhi hai awas kise milege koi help modi ji
Sir mera name Sunita Bisht hai sir mere husband ko 20 mai corona ho gaya tha uski vajah se hamari Aarthik kandisan kafi kamjor ho gai aur ab unki job ki nahin Rahi mujhe aapki madad chahie
Es
Mujhe awaj yojna nhi mila 8 sal se form dal rhe
Sir mera name reeta Devi ha ma androon damtal Himachal Pradesh ki rehne Bali hu mera kacha mkaan ha jes k liye mane awaas yojna me farm diye te par 5 saal ho gaye par avi tak koi shaata nai meli meri aapse binti ha ki aap meri adat kre plz
Dang yasin yakub
hame makan ki jarurat he
Kupya krke hame sahayta kare
HELLO SIR GARIB HU MUJHE PRADHAN MANTRI AAWASH YOJANA KA LABHA NAHI MILA BJP ME OT DETE HAI AAJ TAK LABH NAHI MILA HAI SIR MUJHA AAWASH CHAHI HAI MRE GHAR NAHI HAI
Hlo
Seema thakur
Surendra kumar saw
MAI ASHEESH KUMAR S/O CHHATTRA PAL PTA KISUNPUR JAITUPUR
MERE PAS GHAR NHI HAI RHNE KE LIYE
MAI CHHAPR KE NICHE RHETA HU
HME PM AWASH YOUJNA KI SHAKT JARURT HAI JISSE HME BHE PAKKI CHAT KE NICHE RHNE KA SHOBHAGYA MILE
SARKAR SE MERI HATH JHOD KA NIVEDAN HAI
Sir mujhe house chahiye