One Rank One Pension Yojana: 25 लाख रिटायर सैनिकों के लिए बड़ी खुशखबरी, रैंक के हिसाब से कितनी बढ़ोतरी अभी देखे

One Rank One Pension Yojana revised

One Rank One Pension Scheme: केंद्र सरकार की तरफ से भूतपूर्व सैनिकों की भलाई के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना लागू की गई है। वन रैंक वन पेंशन योजना के माध्यम से सभी भारत के सशस्त्र बालों के सैनिकों को एक समान पेंशन मिलती हैं। वन रैंक वन पेंशन की नीति के मुताबिक अब कोई भी सैनिक कभी भी रिटायर हुआ हो उसे अलग-अलग पेंशन नहीं मिलेगी। क्योंकि 2006 से पहले रिटायर हुए सैनिकों को कम पेंशन मिलती थी। जिसकी वजह से पेंशन को लेकर विवाद होता रहता था। 

रिटायर्ड सैनिकों की मांग को देखते हुए अब केंद्र सरकार की तरफ से वन रैंक वन पेंशन योजना को लागू कर दिया है। इस समय भारत में लगभग 25 लाख से अधिक रिटायर सैनिक हैं। ऐसे में 25 लाख रिटायर सैनिकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। अगर आपके मन में वन रैंक वन पेंशन योजना को लेकर किसी भी तरह की कोई कंफ्यूजन है तो हम आपके यहां पर वन रैंक वन पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

वन रैंक वन पेंशन योजना क्या है ?

वन रैंक वन पेंशन योजना के माध्यम से भारत सरकार सभी सेवानिवृत्ति सैनिकों को एक समान पेंशन देने का प्रावधान किया है। पहले सैनिकों को उनकीसेवा सेवानिवृत्ति के वर्ष, और पेंशन की दरें, के हिसाब से पेंशन मिलती थी। इसकी वजह से रिटायर्ड सैनिकों को उनके छोटे ओहदे के अफसर से भी कम पेंशन मिलती थी। 

यही वजह थी कि रिटायर सैनिकों के अंदर पेंशन को लेकर गुस्सा रहता था। इन सभी समस्याओं को देखते हुए पूर्व रिटायर सैनिकों ने इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट संगठन बनाकर वन रैंक वन पेंशन नीति लागू करने की मांग की, इसके लिए जंतर मंतर में लंबे समय तक धरना प्रदर्शन भी हुए। इसके बाद सरकार की तरफ से वन रैंक वन पेंशन योजना में बड़ा बदलाव करते हुए इसे लागू कर दिया।

One Rank One Pension Yojana का उद्देश्य 

वन रैंक वन पेंशन योजना के माध्यम से केंद्र सरकार सभी समान रैंक और सामान सेवा अवधि वाले सैनिकों को एक समान सुनिश्चित पेंशन देने का वादा किया है। वन रैंक वन पेंशन योजना का सबसे बड़ा फायदा पुराने सेवानिवृत हो चुके सैनिकों को मिलेगा। क्योंकि पुराने सेवानिवृत्ति सैनिकों को बहुत ही कम पेंशन मिलती थी। अब यह योजना लागू होने के बाद सभी को एक समान पेंशन मिलेगी।

वन रैंक वन पेंशन पात्रता और आपात्रता 

वन रैंक वन पेंशन लागू होने के बाद कुछ रैंक के ऑफिसर्स को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। हम आपको नीचे किस-किस रैंक के सैनिक इस योजना के लिए पात्र हैं और कौन सैनिक अपात्र होंगे इसके बारे में लिस्ट देंगे। 

पात्रता

कमीशंड ऑफिसर्स, ऑनरेरी कमीशंड ऑफिसर्स , JCOs/ORs और नॉन-कॉम्बैटेंट्स

आपात्रता 

UK/HKSRA/KCIO पेंशनर्स, पाकिस्तान और बर्मा सेना के पेंशनर्स, प्रीमेच्योर रिटायरमेंट पेंशनर्स 

Ayushman Bharat Yojana 2024: ₹5 लाख तक का मुफ़्त स्वास्थ्य बीमा कवर, अभी करें आवेदन

One Rank One Pension योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

जो रिटायर सैनिक वन रैंक वन पेंशन योजना का लाभ लेना चाहता है उसके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है। इस योजना के लिए किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी उसकी लिस्ट नीचे दी जा रही है – 

  1. सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र 
  2. सेवा प्रमाण पत्र 
  3. आधार कार्ड 
  4. बैंक खाता डीटेल्स 
  5. पेंशन पेमेंट ऑर्डर

वन रैंक वन पेंशन संशोधित पेंशन दरे

सेवा अवधि 2ND LT/LT CAPT MAJOR LT/COL COL (TS)
0.5 साल Rs 20889 20889 27149 46834 54191
1 साल Rs 21212 21212 27562 47558 55029
5 साल Rs 23959 23959 31130 53719 62158
10 साल Rs 27898 27898 36248 62554 72380
15 साल Rs 32484 32484 42209 72841 84285
20 साल Rs 37824 37824 49150 82300 98148

वन रैंक वन पेंशन के लिए आवेदन कैसे करें 

  1. वन रैंक वन पेंशन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं। 
  2. सबसे पहले आप रक्षा मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट से वन रैंक वन पेंशन योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड करें। 
  3. आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को भरें और सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी संलग्न करें। 
  4. आवेदन पत्र भरने के बाद आप इसे अपने संबंधित रक्षा कार्यालय में जाकर आवेदन जमा करें।

FAQ 

Q.1 वन रैंक वन पेंशन योजना की शुरुआत कब हुई थी ?

Ans. वन रैंक वन पेंशन योजना की शुरुआत 1 July 2024 में हुई थी।

Q.2 वन रैंक वन पेंशन योजना का लाभ किसको मिलेगा ?

Ans. वन रैंक वन पेंशन योजना का लाभ 1 जुलाई 2024 से आर्मी नेवी एयर फोर्स सेम टी तमाम फोर्सेज के रिटायर पेंशनरों को मिलेगा।

LATEST Post

Leave a Comment

Enable Notifications OK No thanks